सारनाथ में अंग्रेजी व सामाजिक विषयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

सारनाथ, वाराणसी।
में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कक्षा 9 एवं 10 के शिक्षकों हेतु आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 7 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयोजित किया गया।

अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित कुमार दुबे ने माध्यमिक स्तर पर पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी भाषा, साहित्य, व्याकरण एवं शिक्षण-अधिगम की आधुनिक विधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता निरंतर बढ़ रही है और प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षण में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को संबोधित करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताया तथा प्रशिक्षण में अर्जित ज्ञान को विद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डीसी अनुराग दुबे, रंजना दुबे, राहुल पाठक, जनार्दन यादव एवं विकास त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

इसी क्रम में डायट सारनाथ में सामाजिक विषय (प्रतिदीप्ति एवं बोध) का भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण 7 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के संयोजक अनुराग सिंह एवं सहसंयोजक नीलिमा राय ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सामाजिक विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सामाजिक विषय प्रशिक्षण में रचना त्रिपाठी, अंचला परमार, वंदना मौर्य, राजाजी, स्मिता सिंह, अमित कुमार एवं प्रशांत कुमार संदर्भ दाता के रूप में उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कुल 12 सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षकों को विषयवस्तु की गहन समझ के साथ-साथ प्रभावी एवं नवाचारी शिक्षण विधियों से अवगत कराया गया।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News