तहसील बार एसोसिएशन चुनाव का नामांकन संपन्न

पिंडरा।
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बुधवार को तहसील परिसर में भारी गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। नामांकन वापसी की तिथि 1 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि मतदान 12 जनवरी को संपन्न होगा। इस चुनाव में कुल 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव में अध्यक्ष एवं महामंत्री पद सहित विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान सहायक चुनाव आयुक्त जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, पंधारी यादव, रमाशंकर राम, अश्वनी मिश्रा, अमरनाथ पटेल, अश्वनी सिंह, अविनाश बोस, मनोज श्रीवास्तव एवं वकील प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News