पिंडरा।
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बुधवार को तहसील परिसर में भारी गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। नामांकन वापसी की तिथि 1 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि मतदान 12 जनवरी को संपन्न होगा। इस चुनाव में कुल 583 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव में अध्यक्ष एवं महामंत्री पद सहित विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सहायक चुनाव आयुक्त जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, पंधारी यादव, रमाशंकर राम, अश्वनी मिश्रा, अमरनाथ पटेल, अश्वनी सिंह, अविनाश बोस, मनोज श्रीवास्तव एवं वकील प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य