केराकत, जौनपुर।
स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल, डेडूवाना (केराकत) के परिसर में बुधवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालव्यास पंडित अनुज मिश्रा, कथा वाचक (जमदग्नीपुरम) द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंडित अनुज मिश्रा ने कहा कि हिन्दुत्व भारत भूमि की आत्मा है। सनातन धर्म न तो किसी कालखंड से बंधा है और न ही इसका कोई अंत है। सृष्टि की उत्पत्ति के साथ ही सनातन धर्म का अस्तित्व रहा है और यह सदैव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी देव भाषा है, जो हमें संस्कृति और संस्कार प्रदान करती है। आज समाज को जाति और भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है। जब हिन्दू समाज जागरूक होगा, तभी राष्ट्र सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छुआछूत जैसी कुप्रथाएं समाज को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक परिवार और समाज से भेदभाव की मानसिकता समाप्त नहीं होगी, तब तक ऐसी बुराइयों का अंत संभव नहीं है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं पहल करनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुंवर सिंह, पूर्व उप महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने की। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हमारी पहचान है और इसे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन अजय जयसवाल ने किया।
सम्मेलन में अभिमन्यु सिंह, राजू यादव, विनोद राव, मदन सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, विनय सिंह, संदीप पाठक, राजेंद्र मौर्य, अनिल कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेन्द्र पाठक, अखिलेश सरोज, विनीत सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य