तहसीलदार व इंस्पेक्टर की मौजूदगी में अधूरा खड़ंजा कराया गया पूर्ण

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के असिला गांव में दबंगों के विरोध के चलते लंबे समय से अधूरा पड़ा खड़ंजा आखिरकार प्रशासन की सख्ती के बाद पूरा करा दिया गया। प्रभारी तहसीलदार कुलवंत सिंह एवं फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्वयं निगरानी करते हुए खड़ंजा निर्माण कार्य पूर्ण कराया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पिंडरा ग्राम सभा के असिला यादव बस्ती में स्वीकृत खड़ंजा बिछाने के दौरान कुछ दबंगों ने इसे अपनी भूमि बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था, जिस पर पुलिस ने संबंधित आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

खड़ंजा पूर्ण कराने के उद्देश्य से राजस्व विभाग की टीम जब पुनः मौके पर पहुंची तो दबंगों द्वारा दोबारा विरोध किया गया। आरोप है कि रास्ते में समरसेबल पंप चलाकर पानी भर दिया गया, जिससे कार्य बाधित करने का प्रयास किया गया।

स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रभारी तहसीलदार कुलवंत सिंह एवं इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शाम तक डटे रहकर लगभग 40 मीटर अधूरे खड़ंजा का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।

खड़ंजा पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण के दौरान कुछ महिलाओं द्वारा विरोध व गाली-गलौज की गई, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर मौके से हटा दिया गया और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कार्य संपन्न कराया गया।

About The Author

Share the News