वाराणसी।
वर्ष 2025 के समापन एवं नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण स्वागत को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशों के क्रम में एसीपी कैंट के नेतृत्व में थाना कैंट के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं डॉग स्क्वाड के साथ होटल, रेस्टोरेंट एवं क्लबों का व्यापक भ्रमण व निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम ने होटल व क्लब प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि नववर्ष समारोह के दौरान कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि किसी कार्यक्रम के कारण शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संचालकों की होगी।
नियमों के पालन के निर्देश
पुलिस ने सभी संचालकों को निर्धारित समय, क्षमता, ध्वनि प्रदूषण मानकों एवं अन्य प्रशासनिक निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
कड़ी निगरानी और तैनाती
पुलिस प्रशासन ने बताया कि नववर्ष की रात को देखते हुए सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कैंट थाना पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और गश्त की जा रही है, ताकि आमजन सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में नववर्ष का स्वागत कर सकें।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य