अतिक्रमण पर नगर निगम का सख्त प्रहार: संकुलधारा और डोमरी में चला बुलडोजर, सरकारी जमीन कराई गई मुक्त

वाराणसी।
नगर निगम वाराणसी ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को संकुलधारा और डोमरी क्षेत्रों में बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर निगम की प्रवर्तन टीम ने अवैध अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त अनील यादव ने किया। संकुलधारा पोखरे के समीप स्थित बंजर सरकारी भूमि पर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को पहले नियमानुसार नोटिस जारी कर हटाने के निर्देश दिए गए थे। अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया था, जिसके उपरांत निरीक्षण के दौरान स्थल खाली पाया गया।

इसी क्रम में डोमरी क्षेत्र के आराजी संख्या 310 स्थित सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि यह प्रकरण उपजिलाधिकारी के समक्ष विचाराधीन होने के बावजूद नियमों को दरकिनार कर पक्का निर्माण कराया जा रहा था, जो स्पष्ट रूप से अवैध था।

दोबारा कब्जे पर होगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों पर पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने दो टूक कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

About The Author

Share the News