वाराणसी।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आमजन से साइबर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना सहित 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक दस्तावेज, लैपटॉप, पीली धातु एवं ₹4,88,920 नकद बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में की गई। मामले का सफल अनावरण पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम नीतू कादयान तथा सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदुषी सक्सेना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गया।
META और GOOGLE के नाम पर चल रहे थे फर्जी विज्ञापन
पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि गांधीनगर कॉलोनी, लंका क्षेत्र में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। यहां से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर META और GOOGLE के नाम से फर्जी विज्ञापन चलाए जा रहे थे। इन विज्ञापनों के माध्यम से लोगों का डेटा एकत्र कर उन्हें कॉल किया जाता था और खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर डिमैट अकाउंट की लॉगिन आईडी व पासवर्ड हासिल कर लिए जाते थे।
इसके बाद ग्राहकों के खातों में बार-बार खरीद–फरोख्त कर उन्हें नुकसान पहुंचाया जाता और खातों में मौजूद रकम को फर्जी म्यूल बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लिया जाता था।
मुकदमा दर्ज, भारी बरामदगी
इस मामले में थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट वाराणसी में मुकदमा संख्या 50/2025 धारा 318(2), 318(4), 61(2), 317(2) बीएनएस एवं 66C, 66D आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने
05 आईफोन, 14 एंड्रॉयड मोबाइल
30 एटीएम कार्ड, 03 लैपटॉप
24 ग्राम पीली धातु (अनुमानित मूल्य ₹3.5 लाख)
₹4,88,920 नकद
दो महिंद्रा वाहन (अनुमानित मूल्य ₹40 लाख)
सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के पूरे नेटवर्क, डिजिटल साक्ष्यों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है। इस साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होने की संभावना है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य