₹96 करोड़ के GST फर्जीवाड़े का भंडाफोड़: अंतर्राज्यीय नेटवर्क के दो शातिर गिरफ्तार, ₹17 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी उजागर

भदोही / औराई।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर GST फर्जीवाड़े के मामलों की जांच के लिए गठित विशेष SIT के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। औराई पुलिस एवं एसओजी/क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय GST चोरी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने फर्जी फर्मों, जाली इनवॉइस और ई-वे बिल के जरिए करीब ₹96 करोड़ की GST ई-वे बिल जनरेट कर ₹17 करोड़ से अधिक की राजस्व चोरी की।

पुलिस के अनुसार, लंबे समय से GST चोरी से जुड़े इस नेटवर्क की गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। तकनीकी निगरानी, दस्तावेजों की गहन जांच, GST विभाग से समन्वय तथा बैंकिंग लेन-देन के विश्लेषण के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में की गई।

31 दिसंबर को गिरफ्तारी

31 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने माधव सिंह रेलवे स्टेशन के पास से

मो. फैजान (28 वर्ष)

देवेंद्र कुमार (45 वर्ष)
को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से फर्जी GST रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, 370 जाली इनवॉइस व ई-वे बिल, बैंक खातों से जुड़े कागजात, मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। सभी साक्ष्यों की फॉरेंसिक व तकनीकी जांच कराई जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा सकें।

ऐसे करता था गिरोह GST चोरी

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फर्जी आधार और पैन कार्ड के माध्यम से नकली GST नंबर प्राप्त करते थे। इसके बाद विभिन्न राज्यों में फर्जी फर्मों का पंजीकरण कर बिना किसी वास्तविक माल की खरीद-बिक्री के कागजी लेन-देन दिखाया जाता था और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत लाभ उठाया जाता था। इस नेटवर्क की जड़ें उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों तक फैली पाई गई हैं।

पूछताछ में बड़ा नाम सामने आया

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन हाजी इरफान मलिक और उसका पुत्र दानिश (निवासी शाहीनबाग, नई दिल्ली) करते हैं। फर्जी खातों से निकाली गई रकम उन्हें सौंप दी जाती थी। पुलिस अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस का सख्त रुख

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि GST चोरी जैसे संगठित आर्थिक अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

Share the News