विमुक्त घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं नट, मुसहर जाति के युवाओं को किया गया जागरूक

पिंडरा।
पंचायती राज एवं एसआईआर
(SIR) मानवाधिकार एवं लैंगिक समानता पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
नट समुदाय संघर्ष समिति एवं उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विमुक्त घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं नट, मुसहर जाती के युवाओं को नेतृत्व क्षमता, संवैधानिक अधिकारों एवं सामाजिक समानता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर उड़ान एवं नट समुदाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक प्रेम कुमार नट ने प्रतिभागियों को पंचायती राज व्यवस्था तथा SIR फॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी कर समुदाय अपने लोगों के अधिकारों रक्षा एवं विकास में अहम भूमिका निभा सकता है।
वही एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मूसा आज़मी ने मानवाधिकार एवं लैंगिक समानता विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने समाज में समान अधिकार, सम्मान और न्याय की आवश्यकताओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। आज का कार्यक्रम ठंड को देखते हुए दोपहर 12:00 बजे शुरू किया गया जो 2:00 बजे तक चला।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 6 गाँवों से आए लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें दलित एवं मुसहर, नट समुदाय के महिला एवं पुरुष शामिल थे।
कार्यक्रम में नट समुदाय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता सौरभ विश्वकर्मा, राहुल कुमार, ज्योति प्रजापति, करण मुसहर, मीना देवी एवं नेहा की सक्रिय भूमिका रही।
साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमएसडब्ल्यू की छात्राएं मिली राव, निहारिका यादव, मैना सिंह, प्रियंका, अंजलि एवं हर्ष की भी सराहनीय सहभागिता रही।
कार्यशाला का दूसरे दिन प्रतिभागियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे समुदाय के युवाओं में नेतृत्व एवं अधिकारों को लेकर नई समझ विकसित हुई।

About The Author

Share the News