लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिका सिटी, अहिमामऊ (सुल्तानपुर रोड) में सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का गंभीर मामला सामने आया है। प्रकरण में ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह, उनके सरकारी गनर सहित 8 से 10 अज्ञात असलहाधारी व्यक्तियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि धमकी देने के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेकर फोन कॉल भी कराई गई, जिससे कॉलोनीवासियों में भय का माहौल बन गया।
वादीगण के अनुसार कॉलोनी से गुजरने वाली लगभग 20 फीट चौड़ी सड़क पिछले करीब 20 वर्षों से सार्वजनिक आवागमन में रही है। आरोप है कि 29 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे उक्त सड़क पर दीवार खड़ी कर उसे जबरन बंद करने का प्रयास किया गया। जब कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया तो लाइसेंसी हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोपों के मुताबिक इसी दौरान रामू नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। घटना के बाद से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। पीड़ितों का दावा है कि पूरे घटनाक्रम से जुड़े वीडियो साक्ष्य भी उनके पास उपलब्ध हैं, जिन्हें पुलिस को सौंपा गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरे प्रकरण में लापरवाही के आरोपों के चलते सुशांत गोल्फ सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह को हटा दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक मार्गों की सुरक्षा और नागरिकों के अधिकारों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार के दबाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य