चिरईगांव (वाराणसी)।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा शिवपुर में मा. विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार, 30 दिसंबर को फुटबॉल एवं बैडमिंटन की स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
यह प्रतियोगिताएं बरियासनपुर इंटर कॉलेज, बरियासनपुर, विकासखंड चिरईगांव में सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुईं। सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे—
सब-जूनियर बालक वर्ग
फुटबॉल: रुस्तमपुर टीम विजेता
बैडमिंटन एकल: अंश पटेल विजेता, आयुष सिंह उपविजेता
सब-जूनियर बालिका वर्ग
फुटबॉल: मिल्कोंपुर टीम विजेता, कमौली टीम उपविजेता
बैडमिंटन एकल: मुस्कान पटेल विजेता, चाहत चौहान उपविजेता
जूनियर वर्ग (पुरुष)
बैडमिंटन एकल: लकी सिंह विजेता, आर्यन पटेल उपविजेता
सीनियर वर्ग (पुरुष)
फुटबॉल: बरियासनपुर टीम विजेता, सीवो टीम उपविजेता
गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में श्री विवेक सिंह (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वाराणसी), श्री धर्मेंद्र सिंह (ब्लॉक व्यायाम शिक्षक, चिरईगांव) सहित पीआरडी के श्री आनंद, श्री जितेंद्र यादव, श्री अविनाश, श्री अनुपम यादव, श्री सुनील सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ-साथ युवाओं में खेल भावना एवं अनुशासन का विकास होता है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य