पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। सोमवार को तहसील परिसर स्थित पुस्तकालय हाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में संभावित सभी प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों से तहसील परिसर में लगाए गए बैनर व पोस्टर हटाने का अनुरोध किया गया।
तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 12 जनवरी को संपन्न होगा। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। वहीं मतगणना 13 जनवरी को की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया 30 एवं 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी, जबकि 1 जनवरी को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त बच्चालाल यादव, सहायक चुनाव आयुक्त जटाशंकर मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, पंधारी यादव, रामशंकर राम, अश्वनी मिश्रा, अमरनाथ पटेल, अश्वनी सिंह, अविनाश बोस, मनोज श्रीवास्तव एवं वकील प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य