इंस्टाग्राम अलर्ट पर तुरंत ,एक्शनआत्महत्या टैगलाइन वाले स्टेटस की सूचना पर भदोही पुलिस की संवेदनशील पहल

भदोही।
सोशल मीडिया पर बढ़ती संवेदनशील गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए भदोही पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और जिम्मेदार पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है। थाना ऊंज क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आत्महत्या से जुड़ी टैगलाइन के साथ वीडियो/स्टेटस अपलोड किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

मेटा (इंस्टाग्राम) कंपनी से प्राप्त अलर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना ऊंज पुलिस टीम बिना विलंब युवक के निवास स्थान पर पहुंची। पुलिस ने युवक एवं उसके परिजनों से बातचीत कर स्थिति का विस्तृत आकलन किया।

जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक द्वारा किसी प्रकार का आत्महत्या का प्रयास नहीं किया गया था। उसने भूलवश संवेदनशील टैगलाइन के साथ स्टेटस अपलोड कर दिया था। युवक पूरी तरह सुरक्षित, स्वस्थ और सामान्य मानसिक स्थिति में पाया गया तथा वर्तमान में अपने परिवार के साथ है। आत्महत्या करने की कोई मंशा या इरादा सामने नहीं आया।

पुलिस टीम ने युवक और उसके परिजनों को सोशल मीडिया पर इस प्रकार की संवेदनशील भाषा एवं टैगलाइन के संभावित गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी समझाया गया कि इस तरह की पोस्ट न केवल स्वयं के लिए, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी चिंता का कारण बन सकती हैं।

पुलिस द्वारा मानसिक तनाव या परेशानी की स्थिति में निम्न विकल्प अपनाने की सलाह दी गई—

तुरंत डायल 112 पर कॉल करें

नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें

परिवार या किसी विश्वसनीय मित्र से खुलकर बातचीत करें

थाना ऊंज पुलिस टीम ने युवक की काउंसलिंग भी की तथा परिजनों को उसकी गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने की सलाह दी। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति या मानसिक संकट में स्थानीय पुलिस हर समय सहायता के लिए तत्पर है।

काउंसलिंग करने वाली पुलिस टीम (थाना ऊंज)

वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश कुमार राय

हेड कांस्टेबल विकास कुमार

कांस्टेबल चन्द्रदीप

यह कार्रवाई न केवल त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स का उदाहरण है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है।

About The Author

Share the News