घोघरी गांव में तबेला जलने से तीन पशुओं की मौत, कई झुलसे – परिवार ने मुआवजे की मांग उठाई

वाराणसी। पिंडरा ब्लॉक के ग्राम सभा घोघरी में शनिवार रात करीब 9 बजे छोटेलाल पुत्र छविराज के लकड़ी से बने तबेले में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि तबेले में बंधे छह से अधिक पशु इसकी चपेट में आ गए। इनमें से तीन पशु की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से झुलस गए।

आग की लपटें उठती देख घर वालों ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग भारी संख्या में दौड़ पड़े और मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान तबेला बचाने में जुटे छोटे लाल पटेल भी आग की चपेट में आ गए, जिससे उनके चेहरे, हाथ और अन्य हिस्सों में जलन आई।

सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे और झुलसे पशुओं का उपचार शुरू कराया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छोटेलाल के परिजनों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

गांववालों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू न पाया जाता, तो नुकसान और अधिक हो सकता था। पुलिस व प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

About The Author

Share the News