दुकान में तोड़फोड़ और हमले की घटना के बाद सख़्ती, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र में दुकान पर हुए हमले और गंभीर मारपीट के मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती ज़ोन) कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर नहर पुलिया नेवादा के पास से आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रकाश राजभर (24), निवासी गड़सरा थाना चोलापुर, तथा राहुल राजभर (27) और अनिकेत उर्फ नन्कू राजभर (21), दोनों निवासी ग्राम खरगपुर थाना सिंधोरा शामिल हैं। सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 0395/2025 धारा 191(2)/109(1)/117(2)/115(2)/352/351(3)/324(2) बीएनएस के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना का विवरण
वादी मनीष कुमार पटेल ने 27 नवंबर को थाने में दी तहरीर में बताया था कि परसहनी चौराहा स्थित उनकी दुकान के बाहर कुछ युवक शराब के नशे में आपस में भिड़ गए थे, जिन्हें दुकानदारों ने समझा-बुझाकर हटा दिया।
करीब आधे घंटे बाद लगभग 15 युवक लाठी-डंडा, हाकी और रॉड लेकर दुकान पर पहुँच गए और वादी पर हमला कर दिया। बचाव में आए वादी के पिता, सेल्समैन और अन्य व्यक्तियों को भी हमलावरों ने पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की और धमकी देते हुए फरार हो गए।
मौके पर आरोपियों की मोटरसाइकिल संख्या UP65 ES 4957 बरामद हुई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और पुलिस टीम दबिश दे रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गंभीर मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य