सारनाथ में फायरिंग कर हत्या का प्रयास: दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध देशी पिस्टल बरामद

फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में सारनाथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में संचालित अभियान के तहत यह सफलता मिली है। घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम की अवैध देशी पिस्टल भी बरामद की गई है।

सारनाथ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात हसनपुर सिंहपुर अंडरपास के पास से दो शातिर आरोपी—आकाश यादव, निवासी चंदौली, और अखिल पांडेय, निवासी बस्ती—को पकड़ा। दोनों की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि आकाश यादव ने बहन की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए गाजीपुर के एक व्यक्ति से पिस्टल खरीदी थी, जिसे उसने अपने मित्र अखिल पांडेय को दे दिया।

अखिल पांडेय ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश और कथित विवाद के दौरान सोनू सिंह के सीने पर गोली चलाने का काम उसी ने किया। गोली लगने से सोनू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ थाना सारनाथ में केस नंबर 583/2025 के तहत बीएनएस की धारा 109(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शिवानंद, उपनिरीक्षक राहुल कुमार यादव, उपनिरीक्षक सौरव पति त्रिपाठी, हेड कॉन्स्टेबल विनीत सिंह तथा कॉन्स्टेबल अशोक यादव शामिल रहे।

VaranasiNews #Sarnath #CrimeUpdate #VarnasiPolice #UPPolice #BreakingNews #FiringCase #CrimeControl #KashiUpdates #newsupdate #viralnews #sarnathnews #news

About The Author

Share the News