वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में यातायात माह–2025 का समापन समारोह सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अगुवाई में धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, यातायात इकाई, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें हेलमेट-सीट बेल्ट के उपयोग, लापरवाह ड्राइविंग और मोबाइल फोन से होने वाले दुर्घटना जोखिम को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया। साथ ही विशेष प्रदर्शनी में आधुनिक ट्रैफिक प्रबंधन तकनीक, सिग्नल सिस्टम और सेफ्टी इक्विपमेंट का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रेशर हार्न, मॉडिफाइड साइलेंसर और अवैध साइरन बेचने या फिटिंग करने वाले दुकानदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सामूहिक सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। शपथ में हेलमेट-सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाना, तेज रफ्तार से बचना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे।
यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं पोस्टर मेकिंग, क्विज, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, ताकि वे समाज में सड़क सुरक्षा के प्रेरक बन सकें।
अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता का हिस्सा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सड़क सुरक्षा को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।
उन्होंने यह भी बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में सड़क सुरक्षा सुधार, चौराहों के विकास, सिग्नल प्रणाली और अन्य सुरक्षा चिह्नों के अद्यतन पर लगातार काम किया जा रहा है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य