लंबित विवेचनाओं पर वाराणसी पुलिस सख़्तएडीसीपी क्राइम ने सारनाथ थाने में की समीक्षा बैठक

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध विवेचनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है। अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने 1 दिसंबर 2025 को थाना सारनाथ में थानाध्यक्ष व सभी विवेचकों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।

बैठक में छह माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। एडीसीपी क्राइम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विवेचक लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और जांच की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर मामलों में देरी किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगी। सभी विवेचक अपनी-अपनी विवेचनाओं की प्रगति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें और लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि जांच की गति के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता भी सर्वोपरि है और कमिश्नरेट स्तर पर नियमित समीक्षा जारी रहेगी।

About The Author

Share the News