वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजरएडीसीपी गोमती ज़ोन ने होटल–ढाबों में की सख़्त चेकिंग

वाराणसी। सार्वजनिक सुरक्षा और होटल-ढाबों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख़्ती बढ़ा दी है। 1 दिसंबर 2025 को अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती ज़ोन) वैभव बाँगर के नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के विभिन्न होटल और ढाबों में अचानक चेकिंग अभियान चलाया गया।

टीमें सुरक्षा मानकों, लाइसेंसिंग, आगंतुक पंजीयन रजिस्टर तथा पहचान पत्र सत्यापन जैसी अनिवार्य प्रक्रियाओं की गहन जांच में जुटीं। विदेशी नागरिकों की C-Form प्रविष्टि और नाबालिगों को कमरा न देने के नियमों के पालन की भी विशेष समीक्षा की गई।

पुलिस अधिकारियों ने CCTV कैमरों की कार्यशीलता, कवरेज और फुटेज सुरक्षित रखने की अवधि को परखा। परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध शराब, नशा, जुआ, वेश्यावृत्ति या अनैतिक/अपराधिक गतिविधि न होने पर स्पष्ट निर्देश दिए गए।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों और वाहनों की पूछताछ की गई। होटलों के बैक एग्जिट, अंधेरे स्थानों, स्टोर रूम समेत सभी हिस्सों की तलाशी लेकर संभावित अपराधों को रोकने के प्रयास किए गए। वहीं बाहरी परिसर में गलत तरीके से खड़े वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

जहां गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, वहां होटल संचालकों के विरुद्ध थाना मिर्जामुराद में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। एडीसीपी वैभव बाँगर ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और किसी भी लापरवाही पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Share the News