वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस में ग्राम्य विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं की प्रगति, चुनौतियों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए।
एनआरएलएम के तहत एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने के लक्ष्य पर जोर देते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन की रफ्तार तेज करने और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को समूहों से जोड़ने के निर्देश दिए। जिन समूहों को अभी तक रिवॉल्विंग फंड नहीं मिला है, उनकी सूची तैयार कर तत्काल वितरण करने को कहा गया।
उप मुख्यमंत्री ने जनपद में संचालित सभी THR (Take Home Ration) प्लांट को सोलर आधारित प्रणाली से लैस करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएसआर फंडिंग से निर्माणाधीन बारात घरों को जल्द पूर्ण कर इनके संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को देने पर बल दिया। उन्होंने ‘ग्राम की समस्या, ग्राम में समाधान’ के अंतर्गत हर शुक्रवार होने वाली ग्राम चौपाल की नियमितता सुनिश्चित करने और जनप्रतिनिधियों को पूरा रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
गांवों में खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं के अधिकतम प्रचार के लिए पंपलेट वितरण के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक यूनिट स्थापित करने को कहा। ‘बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना’ की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने काम प्रारंभ कर दिया है, उन्हें अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर सभी को आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में अमृत सरोवरों की सफाई, सौंदर्यीकरण और उनमें जल उपलब्धता, तथा पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़कों की गुणवत्ता और उपयोगिता की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की हर कल्याणकारी योजना का लाभ ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक अधिकतम पात्र परिवारों तक पहुंचना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में छह THR प्लांट संचालित हैं, जिनमें जल्द ही सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिले में प्रस्तावित 60 बारात घरों में से आठ का निर्माण पूर्ण हो चुका है और उन्हें जल्द क्रियाशील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन लगातार किया जा रहा है, जिसमें वह स्वयं मौजूद रहकर जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य