वाराणसी। शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने 29 नवंबर 2025 को लंका, मंडुवाडीह सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित करने, नियमों के कठोर अनुपालन और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
लंका क्षेत्र में नई पार्किंग व्यवस्था
रविदास गेट से मालवीय गेट तक Coloured Parking सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसके तहत दोपहिया और चारपहिया वाहन निर्धारित रंग-चिह्न वाले पार्किंग क्षेत्र में ही खड़े किए जा सकेंगे। इसके बाहर पार्क किए गए सभी वाहनों को क्रेन से हटाते हुए चालान किया जाएगा। ऑटो और ई-रिक्शा को भी केवल तय पार्किंग प्वाइंट पर ही खड़ा करने का निर्देश दिया गया है।
मालवीय चौराहे से 100 मीटर के दायरे में पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित होगी।
मंडुवाडीह में ट्रैफिक सुधार
हाल ही में चौड़ीकरण पूरा होने के बाद मंडुवाडीह चौराहे पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक बूथ स्थापित किए गए हैं। यहां यू-टर्न व्यवस्था समाप्त की जाएगी, जिसके लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा गया है। दोपहिया वाहनों के लिए यू-टर्न की दूरी 500 मीटर से घटाकर 100 मीटर तय की गई है, ताकि दुर्घटना की संभावनाएं कम हों और गति नियंत्रण में रहे।
शहर के 21 प्रमुख चौराहों पर जेब्रा लाइन
अगले तीन दिनों के भीतर 21 प्रमुख चौराहों पर जेब्रा लाइन बनवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पैदल यात्रियों की सुरक्षा और यातायात अनुशासन में सुधार लाया जा सके।
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने अवैध पार्किंग, सड़क किनारे खड़े वाहन, ठेले, अतिक्रमण, बिना अनुमति पार्किंग तथा दुकानों के बाहर सड़क पर माल लोडिंग/अनलोडिंग जैसी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ई-रिक्शा, टेम्पो और ऑटो के तय रूट व परमिट की कड़ाई से जांच की जाए।
ओवरस्पीडिंग और मॉडिफाइड वाहनों पर विशेष अभियान
स्टंट, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, हाई-स्पीड ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग पर विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्र, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्तों समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य