बिजली बकायों पर बड़ी राहतएकमुश्त जमा योजना से बढ़ा उत्साह, उपखंड कार्यालयों में उमड़ी भीड़

वाराणसी। प्रदेश सरकार की नई एकमुश्त बिजली बिल जमा योजना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। घरेलू श्रेणी के 1 से 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को पुराने बकायों पर ब्याज और सरचार्ज में भारी छूट मिल रही है। योजना शुरू होते ही शहर के विभिन्न उपखंड कार्यालयों पर उपभोक्ताओं की लंबी कतारें दिखीं, जहां लोग अपने बकाया, छूट की राशि और किस्तों संबंधी जानकारी लेने पहुंचे।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना सीमित अवधि के लिए प्रभावी है, इसलिए उपभोक्ताओं को समय रहते इसका लाभ उठाने की सलाह दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिलों की गणना पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और उपभोक्ताओं की समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया जा रहा है।

सरकार ने योजना की अवधि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तय की है। अलग-अलग अवधियों में मिलने वाली छूट इस प्रकार है—

  • 1 दिसंबर से 31 दिसंबर: मूलधन पर 25% छूट और 100% ब्याज माफी
  • 1 जनवरी से 31 जनवरी: मूलधन पर 20% छूट और पूर्ण ब्याज माफी
  • 1 फरवरी से 28 फरवरी: मूलधन पर 15% छूट और 100% ब्याज माफी

उपभोक्ताओं के बढ़ते उत्साह के कारण बिजली विभाग इसे बकाया वसूली के लिए अत्यंत प्रभावी कदम मान रहा है। विभागीय अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इस योजना से बड़ी संख्या में उपभोक्ता राहत पाएंगे और बकाया वसूली का लक्ष्य भी आसानी से पूरा होगा।

About The Author

Share the News