वाराणसी/सोनभद्र। जहरीली कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मामले के मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
पिछले कई दिनों से यह चर्चाएं तेज थीं कि शुभम जायसवाल अपने परिजनों के साथ देश छोड़कर दुबई भाग चुका है। इसी बीच एंटी-नारकोटिक्स एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि भोला प्रसाद विदेश जाने की कोशिश में हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्हें दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार, कोडीन आधारित कफ सिरप की अवैध तस्करी और उसके राज्य के बाहर ट्रांज़िट रूट पर पुलिस लंबे समय से निगरानी कर रही थी। कई जिलों में सक्रिय इस नेटवर्क को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और इंटरसेप्शन ऑपरेशन चला रही है। भोला प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद अब नेटवर्क के अंदरुनी संपर्कों, सप्लाई चेन और शुभम जायसवाल की गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जहरीली कफ सिरप तस्करी ने हाल ही में प्रदेशभर में सनसनी मचा दी थी। मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी पूरे सिंडिकेट को उजागर करने की दिशा में बेहद अहम कदम साबित हो सकती है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य