वाराणसी। कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और अतिक्रमण मुक्त अभियान को गति देने के उद्देश्य से मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के साथ मॉल गोदाम रोड व आसपास के इलाकों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कैंट स्टेशन के सामने लगने वाले लगातार जाम को गंभीर समस्या बताते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े होने वाले ऑटो एवं अन्य वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही रेलवे की बाईं ओर स्थित बाउंड्री के भीतर बने मार्ग का प्रभावी उपयोग कर वाहनों के दबाव को कम करने पर भी जोर दिया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज करने के लिए मंडलायुक्त ने नगर निगम की जमीनों का निरीक्षण करते हुए अवैध कब्जों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। निरीक्षण दल ने रेलवे के विस्तार कार्यों, शेल्टर होम की स्थिति और कैंट क्षेत्र की खाली जमीनों की उपयोगिता पर भी विस्तृत समीक्षा की।
इसके अलावा, अधिकारियों ने कैंट फ्लाईओवर के नीचे चल रहे सुंदरीकरण कार्यों की स्थिति का आकलन किया और संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम, रेलवे और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने समन्वय बनाकर जल्द से जल्द सभी सुधारात्मक कदम लागू करने का निर्देश दिया, ताकि कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य