मंडलायुक्त ने किया मॉल गोदाम रोड का निरीक्षण, कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार और अतिक्रमण हटाने पर जोर

वाराणसी। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने शनिवार को कैंट क्षेत्र स्थित मॉल गोदाम रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों का बृहद निरीक्षण किया। उनके साथ नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल तथा स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता भी मौजूद रहे।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कैंट स्टेशन के सामने लगने वाले अनावश्यक जाम को कम करना और ट्रैफिक को सुचारू बनाना था। मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रोड पर अनावश्यक रूप से खड़े ऑटो हटाए जाएँ और वाहनों को रेलवे की बाईं ओर स्थित बाउंड्री के अंदर पहले से बने वैकल्पिक मार्ग से ले जाया जाए, ताकि सड़क की भीड़ कम हो सके।

नगर निगम की जमीनों से अवैध कब्जों को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा रेलवे के विस्तार कार्यों को गति देने से संबंधित बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने शेल्टर होम और आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

फ्लाईओवर के नीचे प्रस्तावित सुंदरीकरण कार्यों की现场 समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने आपसी समन्वय से कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने पर चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम और रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News