ऑपरेशन चक्रव्यूह में फूलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 गोवंश बरामद—2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

वाराणसी। ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिण्डराई अंडरपास के पास से एक बोलेरो पिकअप (UP65QT9902) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर बैरियर से पहले ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों—
(1) दिनेश यादव (26 वर्ष) पुत्र मुनीब यादव
(2) सन्तोष यादव उर्फ नथुनी यादव (23 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र यादव
—दोनों निवासी सरैया उक्थी, थाना चौबेपुर—को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। वाहन से 06 गोवंश भी बरामद किए गए।

घटना के संदर्भ में फूलपुर पुलिस ने मु.अ.सं. 396/2025 के तहत धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपी दिनेश यादव ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सन्तोष यादव और वाहन चालक अभिषेक यादव उर्फ गोलू (निवासी मुस्तफाबाद पिछवारी, थाना चौबेपुर)—जो मौके से फरार हो गया—के साथ मिलकर गो-तस्करी करता है। आरोपी ने बताया कि वे तीनों गोवंश लादकर गाज़ीपुर ले जा रहे थे जहाँ उन्हें काटने की योजना थी।

पुलिस फरार आरोपी अभिषेक यादव की तलाश में दबिश दे रही है।

About The Author

Share the News