अस्सी घाट पर सजी रंगों की अनोखी छटा, काशी तमिल संगमम-4 के तहत रंगोली प्रतियोगिता में उमड़ा उत्साह

वाराणसी। काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम-4 के अंतर्गत भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने कौशल और रचनात्मकता से घाट को रंगों की अद्भुत छटा से भर दिया। सुबह से ही अस्सी घाट पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ से गुलजार रहा।

प्रतिभागियों ने अपनी रंगोलियों में काशी और तमिल संस्कृति की झलक को खूबसूरती से उकेरा। किसी ने मीनाक्षी मंदिर की भव्यता को रंगों में सजाया, तो किसी ने काशी विश्वनाथ धाम को केंद्र में रखकर आकर्षक प्रस्तुति दी। मंदिर स्थापत्य, पौराणिक कथाओं, लोककला और सांस्कृतिक प्रतीकों पर आधारित रंगोलियों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। विदेशी पर्यटकों ने भी रंगोली कलाकारों से बातचीत कर भारतीय कला और परंपराओं को करीब से समझा।

यह आयोजन बीएचयू द्वारा कराया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन और पर्यवेक्षण नोडल अधिकारी प्रो. अंचल श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र कुमार तथा डॉ. ललित मोहन (डिपार्टमेंट ऑफ पेंटिंग) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों और विविध कला परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

दिनभर चली इस रंगोली प्रतियोगिता ने काशी तमिल संगमम-4 के उद्देश्य—सांस्कृतिक एकता और परस्पर आदान-प्रदान—को मजबूत आधार दिया। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट रंगोलियों को पुरस्कृत किया गया। दर्शकों ने भी इस अनोखी कलात्मक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

About The Author

Share the News