सिंधोरा थाना में महिला दरोगा का सराहनीय कार्य, विक्षिप्त महिला को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र में महिला दरोगा दीप्ति शर्मा ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक विक्षिप्त महिला को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, महिला सड़क पर इधर-उधर भटक रही थी और अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी। पूछताछ के दौरान वह केवल थानागद्दी शब्द ही बोल पा रही थी।

महिला दरोगा दीप्ति शर्मा ने तत्काल मिशन शक्ति केंद्र की सहायता से थानागद्दी क्षेत्र से संपर्क कराया। थानागद्दी पुलिस द्वारा सूचना देने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे। महिला के पिता बसंतू राम पुत्र रामनाथ, निवासी ग्राम थानागद्दी, जिला जौनपुर ने उसकी पहचान अपनी बेटी माधुरी के रूप में की।

पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए विक्षिप्त महिला माधुरी को सुरक्षित रूप से उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। स्थानीय लोगों ने महिला दरोगा दीप्ति शर्मा और मिशन शक्ति टीम की तत्परता की सराहना की है।

About The Author

Share the News