थाना कपसेठी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसीपी राजातालाब ने दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने रविवार को थाना कपसेठी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत सलामी गार्द से हुई, जहां पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, ड्रेस एवं अनुशासन का मूल्यांकन किया गया।

एसीपी ने थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, शस्त्रों की देख-रेख, लावारिस वाहनों एवं जब्त माल के समयबद्ध निस्तारण सहित समग्र स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में रखे सभी रजिस्टरों एवं अभिलेखों को पूर्णतः अद्यतन रखने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, बैरक, आरक्षी आवास तथा सीसीटीएनएस कक्ष का स्थलीय परीक्षण किया गया। मिशन शक्ति केन्द्र और महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण तथा पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर नियमित फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के भौतिक सत्यापन के साथ ही साइबर पुलिस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को भी कहा।

निरीक्षण के दौरान थानाप्रभारी कपसेठी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News