लोकसभा चुनाव 2029 में उतरेंगे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

देवीपाटन मंडल।
पूर्व लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जनता की इच्छा ही उनके राजनीतिक निर्णय की असली ताकत है, और यही वजह है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे।

उन्होंने कहा, “मुझे परिस्थिति जन्य रिटायर कर दिया गया था। लेकिन देवीपाटन मंडल की जनता मुझे एक बार फिर सांसद के रूप में देखना चाहती है। जनता की इस भावना और विश्वास को ध्यान में रखते हुए मैं 2029 का चुनाव लड़ूंगा।”

बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान के बाद क्षेत्र की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में उनकी संभावित वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

About The Author

Share the News