लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सरांवा गांव के बीएलओ व शिक्षामित्र विजय कुमार वर्मा (50) की ब्रेन हेमरेज से शुक्रवार रात करीब 9 बजे मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) कार्य के चलते उच्चाधिकारियों द्वारा अत्यधिक मानसिक दबाव डाला जा रहा था, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पत्नी संगीता ने बताया कि विजय कुमार गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे और इन दिनों बीएलओ का दायित्व भी निभा रहे थे। 15 नवंबर को एसआईआर के कार्य के दौरान अचानक घर में गिर पड़े, जिसके बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के चरक अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की थी।
करीब एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि विजय कुमार पर एसआईआर का कार्य समय पर पूरा करने का अत्यधिक दबाव था। वे पूरा दिन मोबाइल पर फॉर्म भरने से जुड़े कार्य करते थे, जिससे रात में भी ठीक से सो नहीं पाते थे। इसे ही परिवारजन उनकी स्थिति बिगड़ने की वजह मान रहे हैं।
मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता और एक बेटा हर्षित को छोड़ गए हैं। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता और न्याय की मांग की है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य