एसआईआर को बना रहे ‘हथियार’, साइबर अपराधी नए तरीके से कर रहे फ्रॉडएसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने काशीवासियों को किया सतर्क

वाराणसी। शहर में साइबर अपराधों के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने काशीवासियों को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर ठग अब SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया का सहारा लेकर लोगों को निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए BLO घर-घर जाकर आधार कार्ड सहित आवश्यक विवरण भरवाते हैं, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी चरण में ओटीपी (OTP) की जरूरत नहीं होती। इसके बावजूद साइबर अपराधी फर्जी कॉल कर लोगों से यह कहकर ओटीपी मांग रहे हैं कि उनके एसआईआर फॉर्म को पूरा करने के लिए यह आवश्यक है।

एसीपी सक्सेना ने स्पष्ट कहा कि अनजान नंबर से ओटीपी मांगने वाला कोई भी व्यक्ति ठग है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में ओटीपी साझा न करें, क्योंकि यही सबसे बड़ा साइबर खतरा होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को इस प्रकार की संदिग्ध कॉल मिले तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, ताकि संदिग्ध नंबरों व व्यक्तियों की रिपोजिटरी तैयार की जा सके और उन पर समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।

About The Author

Share the News