पिंडरा।
बाल दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल फूलपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को अनमोल हॉस्पिटल, फूलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 29 रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर में सबसे प्रेरक दृश्य तब सामने आया जब फूलपुर के प्रमुख व्यवसायी मनोज जायसवाल और उनके पुत्र रौशन जायसवाल ने साथ में रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। इसी तरह दो सगे भाई भानू प्रकाश सेठ और चन्द्र प्रकाश सेठ ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह और अनमोल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. रंगनाथ दूबे ने फीता काटकर किया।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि “एक यूनिट रक्त तीन ज़िंदगियाँ बचा सकता है, इसलिए सभी को नियमित रूप से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।”
शिविर में सभी रक्तदाताओं को व्यापार मंडल फूलपुर, HDFC बैंक वाराणसी और एक्ज़िट नूडल्स की ओर से उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से—
जितेंद्र जायसवाल (अध्यक्ष), मुन्ना चौरसिया, भानू सेठ, रमेश विश्वकर्मा, सोनू सेठ, जे.पी. पटेल, राजकुमार गुप्ता राजू, भरत जायसवाल, जनार्दन चौरसिया, अविनाश जायसवाल, गोविंद पटेल, महेंद्र अग्रहरि, चन्द्र प्रकाश सेठ, सोनू गुप्ता, विक्की गोंड, कमलेश गुप्ता, राजेश, सुधीर राजभर, सिकंदर पटेल, संदीप कुमार, रोशन, मनोज जायसवाल, रंजीत सिंह, अभिषेक अग्रहरी, मनीष तिवारी, अविनाश सहित कई लोग उपस्थित रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य