जहां कभी माफिया का कब्जा था, अब वहीं गरीबों का आशियाना — सीएम योगी.

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर बने सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी और आवंटन पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आवास वितरण नहीं बल्कि “माफिया राज पर जनकल्याण की जीत” का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी — “जो लोग गरीबों की जमीन या सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करेंगे, उन्हें हिसाब देना होगा। अब यूपी में अवैध कब्जे और समाज को डराने-धमकाने का दौर खत्म हो चुका है।”

योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया, नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया और चॉकलेट भी बांटी। इस दौरान उन्होंने आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां विकास और विरासत दोनों का सम्मान है। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ये फ्लैट मात्र 10.70 लाख रुपये में दिए हैं, जबकि इनकी बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से लक्ष्य था यूपी की नकारात्मक छवि बदलना — अपराध और माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई। “आज वही जमीनें जिन पर कभी माफियाओं का कब्जा था, वहां गरीबों का आशियाना बन रहा है।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो माफियाओं को शागिर्द बनाते थे, आज उन्हीं की कब्रों पर फातिहा पढ़ रहे हैं।”

🔹 नई रोजगार योजना की घोषणा

सीएम योगी ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर’ खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके और उन्हें दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े।

🔹 लाभार्थियों की खुशी

फ्लैट पाकर भावुक हुए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “सालों से किराए पर रह रहे थे, आज योगी सरकार की बदौलत अपना घर मिला है।”

🔹 योजना का विवरण

डालीबाग में 2,322 वर्गमीटर भूमि पर ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर में तीन ब्लॉकों में 72 फ्लैट बनाए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। योजना में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ जल, विद्युत आपूर्ति और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर सुरेश कुमार खन्ना, दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ और महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Share the News