वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को “यातायात माह, नवंबर 2025” का शुभारंभ यातायात लाइन में हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “यातायात माह का उद्देश्य केवल नियमों का पालन कराना नहीं, बल्कि हर नागरिक में सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।”
कार्यक्रम के तहत सुरक्षित ड्राइविंग, सड़क अनुशासन और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित स्थलों पर विशेष पेट्रोलिंग की जाए, चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।
साथ ही दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया चालकों हेतु सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने हेतु रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ऑटो, टैक्सी व ई-रिक्शा चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा, जबकि ‘यातायात मित्र’ योजना के तहत स्वयंसेवक चौक-चौराहों पर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करेंगे।
मुख्य मार्गों और चौराहों से अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू रखने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग, संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की गई।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल जंग बहादुर, सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी व सोमवीर सिंह सहित यातायात निरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य