“राष्ट्र की अखंडता से कोई समझौता नहीं” — सीएम योगी आदित्यनाथलखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिया एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की एकता और अखंडता के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं।”
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 563 रियासतों को जोड़कर भारत की एकता की नींव रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर उसी संकल्प को साकार किया।

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रनिर्माताओं को सम्मान देने की परंपरा स्थापित हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के 75 जिलों में लाखों लोगों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेकर अखंड भारत का संदेश दिया।

सीएम योगी ने घोषणा की कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पी प्रतिनिधिमंडल 12 नवंबर को केवड़िया (गुजरात) जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल के आदर्श हमें प्रेरित करते हैं कि हम हर उस शक्ति का विरोध करें जो भारत की एकता को कमजोर करने का प्रयास करे।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने एक्स (Twitter) पर भी श्रद्धांजलि संदेश जारी कर कहा —
“भारत की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता हेतु सरदार पटेल के प्रयास हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”

About The Author

Share the News