वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run For Unity) कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करने और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।
दौड़ में पुलिस अधिकारियों, जवानों, महिला पुलिसकर्मियों और कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बारिश के बावजूद प्रतिभागियों का जोश देखने लायक रहा। पूरे आयोजन के दौरान राष्ट्रीय एकता, समर्पण और अखंडता का संदेश गूंजता रहा।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन भारत की एकता का प्रतीक है। उनका आदर्श हर पुलिसकर्मी के कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति में झलकना चाहिए।”

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य