बारिश में भी दौड़ी एकता की भावना! ‘रन फॉर यूनिटी’ में कैंट पुलिस की दमदार भागीदारी, दिखा जज़्बा और देशभक्ति

वाराणसी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में कैंट थाना पुलिस ने बारिश के बावजूद जबरदस्त उत्साह और देशभक्ति का परिचय दिया।

दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः परमवीर चौक पर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, नदेसर चौकी प्रभारी सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, अर्दली बाजार चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व महिला रंगरूट शामिल हुए।

लगातार बारिश के बावजूद पुलिस जवानों ने एकता, अनुशासन और संकल्प का संदेश देते हुए पूरी दौड़ पूरी की।
यह आयोजन सरदार पटेल के आदर्शों और अखंड भारत के संकल्प को समर्पित रहा।

About The Author

Share the News