बड़ी प्रशासनिक फेरबदल : हिमांशु नागपाल बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस तबादला सूची में कई IAS अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। वाराणसी में अब IAS हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

उनकी कार्यकुशलता और बेहतर प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए अब उन्हें वाराणसी नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, IAS कृतिका ज्योत्सना को जिलाधिकारी बस्ती, IAS मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, और IAS वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

इसके अलावा IAS पूर्ण बोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रदेश स्तर पर भी कई अहम नियुक्तियाँ हुई हैं —

  • बालकृष्ण त्रिपाठी बने मंडलायुक्त, विन्ध्याचल
  • राजेश प्रकाश को मत्स्य विभाग का महानिदेशक
  • धनलक्ष्मी के० को मानवाधिकार आयोग का सचिव
  • डॉ. रूपेश कुमार को ऊर्जा विभाग का नया कार्यभार

इन तबादलों के बाद वाराणसी में प्रशासनिक टीम का नया संयोजन तैयार हो गया है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में बनारस नगर निगम कैसे नई दिशा में कदम बढ़ाता है।

वाराणसी के विकास और स्वच्छता मिशन को लेकर अब नई उम्मीदें!

About The Author

Share the News