जौनपुर में बड़ा खुलासा: MDMA बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 1 करोड़ की ड्रग्स बरामद

जौनपुर पुलिस ने बरसठी थाना क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस और एसओजी, स्वाट व गामा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो घर में ही अवैध रूप से एम.डी.एम.ए. (MDMA) ड्रग तैयार कर रहे थे।

छापेमारी में पुलिस ने 300 ग्राम तैयार MDMA, बनाने की सामग्री जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹1 करोड़, ₹1.10 लाख नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्विफ्ट डिजायर कार (UP50 BW 9880) बरामद की है।

मुख्य अभियुक्त अभीत तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसे MDMA बनाने का ज्ञान उसके चाचा से मिला, जो केमिकल इंजीनियर हैं। वह ड्रग की सप्लाई मुम्बई और हरियाणा सहित कई राज्यों में करता था।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1️⃣ संतोष तिवारी
2️⃣ अभीत तिवारी
3️⃣ अंकित तिवारी — तीनों निवासी ग्राम पाली, थाना बरसठी, जौनपुर।

इनके खिलाफ NDPS Act की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए ₹10,000 पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

About The Author

Share the News