वाराणसी में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी 5 महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी के पास शुभरतना रेस्टोरेंट के सामने हुई, जब एक तेज रफ्तार डंपर (ट्रक) ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओमप्रकाश (32) अपनी पत्नी ममता (30) और बच्ची तान्वी उर्फ अर्पिता को लेकर मिर्जापुर से ससुराल चंदौली जा रहे थे। इसी दौरान ओमप्रकाश ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन ब्रेकर पर बाइक उछल गई और तीनों सड़क पर गिर पड़े। उसी वक्त पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
शव ट्रक के पहिए और सड़क के बीच फंस गए थे। पुलिस को शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भीटी चौकी पुलिस और एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश और ममता की शादी तीन साल पहले हुई थी और हाल ही में उन्होंने बच्ची को जन्म दिया था। परिवार मिर्जापुर के हर्दी सहजनी गांव का रहने वाला है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
ओमप्रकाश के पिता जवाहिर सिंह पटेल और मां रेनू देवी ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनके बड़े बेटे पिंटू की भी मौत हो चुकी थी। अब छोटे बेटे, बहू और पोती की मौत से पूरा परिवार टूट गया है।
स्थानीय लोग घटना के बाद सड़क पर जमा हो गए और प्रशासन से ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य