छठ महापर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल ने विशेष पहल की है। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 से अगले आदेश तक प्रतिदिन डीडीयू जंक्शन और गया जंक्शन के बीच एक अनारक्षित फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से रवाना होगी और गया जंक्शन तक जाएगी। रास्ते में ट्रेन का ठहराव चंदौली मझवार, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू स्टेशनों पर होगा।
वापसी में भी यह ट्रेन उसी मार्ग और ठहराव के साथ ओपन टाइमिंग में गया से डीडीयू तक चलेगी। यह व्यवस्था छठ महापर्व के दौरान उत्तर और दक्षिण बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बताया कि त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जा रहे हैं।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य