पिंडरा।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को पिंडरा तहसील पर ठंड का प्रभाव दिखा। जिसके चलते मात्र 91 फरियादी मौके पर पहुचे। जिसमे मात्र 7 मामलों का निस्तारण हो ।
एडीएम नागरिक आपूर्ति प्रकाशचन्द की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान ताड़ी निवासी व उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष रामजियावन गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के बसनी, हरहुआ सब्जी मंडी, बरही नेवादा व मीराशाह में अवैध ढंग से नियम विरुद्ध प्रदर्शनी व दुकान सप्ताह में एक दिन लगाने की शिकायत की। जिसमे नकली सामान बेचने, मारपीट होने की घटनाएं होती है। जिसपर एसीपी पिंडरा को जांच के आदेश दिया गया।
वही मीराशाह निवासी राहुल सेठ ने चौरी भदोही व फूलपुर पुलिस के ऊपर डेढ़ वर्ष पूर्व घर मे लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।जिसपर एसीपी को जांच के आदेश दिया। रतवारवेगपुर निवासिनी बृद्ध लीलावती देवी ने पहले आ रही पेंशन के अब न आने की शिकायत की। वही पूजा महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्यों ने गाडर ग्राम सभा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान दूसरे समूह को नियम विरुद्ध देने का आरोप लगाते हुए संजू रानी के नेतृत्व में एक दर्जन सदस्यों ने शिकायत की। जिसे एडीएम ने एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिया।
इंद्रपुर के राजबहादुर पाल ने दबंगो द्वारा चकरोड पर मिट्टी व गाड़ी खडी कर कब्जा करने का आरोप लगाया। जिसपर एसओ बड़ागांव को निर्देश दिया। वही खलिसपुर के ओमप्रकाश राजभर ने क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर दबाव में गलत सीमांकन करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। बहुतरा के नेत्रहीन रवि सिंह ने दबंगो द्वारा मार पीटकर घायल करने व पंचायत के बाद भी बात न मानने तथा पुलिस द्वारा सहयोग न करने की शिकायत की। तहसील दिवस के दौरान सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, गलत सीमांकन, आवास व राशन कार्ड से सम्बंधित मामले आये।
इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, श्वेता सिंह, बीडीओ दीपकंर आर्य,सीडीपीओ आर एन सिंह, एडीओ प्रियंका मिश्रा, बीईओ देवीप्रसाद दुबे, एसडीओ शुभम जैन समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान