घबराने की नहीं, आगे बढ़ने की जरूरत है” — CM योगी का उद्योग जगत को भरोसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भदोही में 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला और चौथे कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देश-विदेश से आए कालीन उद्यमियों और निर्यातकों से संवाद करते हुए कहा कि अमेरिकी टैरिफ से घबराने की जरूरत नहीं है — क्योंकि चुनौतियां ही नए अवसरों का मार्ग खोलती हैं।

सीएम योगी ने कहा, “अगर एक देश टैरिफ लगाएगा, तो हम 10 नए देशों में अपने रास्ते खोलेंगे। यूएई, यूके और अन्य देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में ये समझौते कालीन उद्योग के लिए नए बाजार तैयार करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि भदोही, मीरजापुर और वाराणसी को जोड़कर एक विशेष कार्पेट डेवलपमेंट रीजन बनाया जाएगा, जिससे कालीन उद्योग को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा, “भदोही को छोटा मत समझिए, यह प्रदेश की आर्थिक ताकत है। यहां से बनने वाली कालीनें आज 88 देशों तक पहुंच रही हैं।”

ग्लोबल मार्केट में बढ़ती भदोही की पहचान

सीएम ने बताया कि 11 वर्ष पहले कालीन उद्योग संकट में था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओडीओपी (One District One Product) जैसी योजनाओं ने इस उद्योग को नई ऊर्जा दी है। अब यूपी का निर्यात दो लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच चुका है।

महिला स्वावलंबन और रोजगार का आधार बना कालीन उद्योग

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीन उद्योग केवल व्यापार नहीं, बल्कि यह कारीगरों और हस्तशिल्पियों की जीवंत परंपरा है। यह क्षेत्र 17,000 करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है और 30 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं को इस उद्योग से जोड़ना है ताकि वे *घर से ही आत्मनिर्भर बन सकें।

उद्यमियों के साथ संवाद और सम्मान

मुख्यमंत्री ने कालीन उद्यमियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार एक हाई-लेवल कमेटी बनाकर उद्योग से जुड़े सुझावों को नीतिगत निर्णयों में शामिल करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ओडीओपी, युवा स्वरोजगार योजना और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कई लाभार्थियों को ऋण और सम्मान प्रदान किया।

विशेष रूप से रवि पाटेरिया को सम्मानित किया गया, जिनकी कंपनी 145 वर्षों से कालीन निर्माण में कार्यरत है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।

About The Author

Share the News

You may have missed