जौनपुर। जनपद की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के साथ विचार-विमर्श के उपरांत कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के थानों में तबादले और नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं।
नवीन तबादला सूची के अनुसार —
- निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक बरसठी से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर।
- निरीक्षक किरन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी निरीक्षक शाहगंज।
- निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज से बनेंगे प्रभारी निरीक्षक केराकत।
- निरीक्षक देवानन्द रजक, पुलिस लाइन्स से बनाए गए प्रभारी निरीक्षक बरसठी।
- उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ल, गामा टीम से बनेंगे थानाध्यक्ष जफराबाद।
- उपनिरीक्षक रमेश कुमार, थानाध्यक्ष जफराबाद से स्थानांतरित होकर बने व.उ.नि. मड़ियाहूँ।
- उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, व.उ.नि. शाहगंज से बने थानाध्यक्ष खेतासराय।
- उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, थानाध्यक्ष केराकत से बने प्रभारी एसओजी टीम।
- उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष खेतासराय से बने प्रभारी स्वाट टीम।
- उपनिरीक्षक मंजय यादव, प्रभारी गामा टीम से बने व.उ.नि. शाहगंज।
आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस विभाग का यह फेरबदल अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम