पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के विबिरछा (गोसाईपुर) निवासी 14 वर्षीय बालिका की बुधवार को डेंगू के कारण बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका के मौत से गांव में शोक के साथ दहशत दिखी। ग्रामीण क्षेत्र के डेंगू से पहली मौत होने का मामला प्रकाश में आया।
बताते हैं कि चन्दा गिरी की पुत्री खुशी गिरी 14 वर्ष को तीन दिन पूर्व तबियत खराब होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए जहाँ से जबाव मिलने पर मंगलवार को बीएचयू में इमरजेंसी में आईसीयू में भरती कराया गया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। परिजन के मुताबिक डेंगू के कारण उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना गुरुवार को आसपास के लोगों को मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने लोग पीड़ित के घर पहुँचे। वही दूसरी तरफ गांव वालों में दहशत भी दिखा।
हिवरनपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा के मौत की सूचना पर विद्यालय के शिक्षक डॉ अशोक पाल व पप्पू गिरी भी घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान