वाराणसी में हॉकी के दिग्गज और पद्मश्री सम्मानित मोहम्मद शाहिद की विधवा पत्नी परवीन शाहिद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
परवीन शाहिद ने कचहरी चौकी में दी गई तहरीर में अपने जेठ रियाजुद्दीन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका गला पकड़कर पुश्तैनी मकान से बाहर निकाल दिया।
परवीन के अनुसार, यह वही मकान है जिसे अतिक्रमण की जद में आने के बाद परिवार के अधिकतर लोग छोड़ चुके हैं। परवीन का कहना है कि वह अपने पति का सामान निकालने वहां गई थीं। मौके पर कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा भी पहुंचे और सामान निकालने की अनुमति दिलाई। लेकिन उनके जाने के बाद जेठ रियाजुद्दीन ने दोबारा विरोध किया और हाथापाई की।
इस घटना की जानकारी परवीन ने अपने बेटे को दी और बाद में थाने पहुंचकर तहरीर दी।
फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य