वाराणसी–जनपद के करखियाव गांव एक सामान्य परिवार के रहने वाले अश्वनी सिंह राजपूत अधिवक्ता का जन्मदिन इस वर्ष एक अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया गया।उन्हों अपना जन्मदिन गरीब बच्चो को पुस्तक और कापिया तथा पेंसिल देकर मनाया।चार बच्चो को गोंद भी लिया और उनके शिक्षा के लिए संकल्पित हुए।इस विशेष अवसर पर उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे गरीब,पीड़ित और असहाय लोगो को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करते रहेंगे। सिंह ने कहा किसामाजिक जागरूकता एक मौन लेकिन शक्तिशाली सहयोगी है जिसे कुछ लोग “मौके को पढ़ना” कहते हैं—दूसरों को समझने, सूक्ष्म संकेतों को समझने, प्रतिक्रियाओं का पूर्वानुमान लगाने और पारस्परिक गतिशीलता को सटीकता और शालीनता से संचालित करने की क्षमता है। चाहे किसी मुवक्किल के अधिकारों की वकालत करनी हो, किसी विवाद में मध्यस्थता करनी हो, किसी टीम का नेतृत्व करना हो या कानूनी सेवाओं का विपणन करना हो, सामाजिक जागरूकता रखने वाले व्यक्ति सार्थक संबंध बनाने, विश्वास जगाने और अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में बेहतर ढंग से सक्षम होते हैं।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम