वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी पकड़ चुका है। पूर्वांचल के सबसे बड़े थोक बाजार दालमंडी की लगभग 600 मीटर लंबी सड़क को चौड़ा कर 17.5 मीटर किया जाएगा। इस परियोजना के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए दालमंडी के अंदर ही पीडब्ल्यूडी का अस्थाई दफ्तर खोलने का निर्णय लिया है, ताकि प्रभावित दुकानदारों और मकान मालिकों को विभागीय दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें और मुआवजे से संबंधित कार्य स्थल पर ही पूरे किए जा सकें।
हालांकि, इस अभियान को लेकर दालमंडी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लगभग 189 दुकानें और मकान चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण की जद में दालमंडी की 6 प्राचीन मस्जिदें भी शामिल हैं, जिन पर लाल निशान लगाए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात सुगमता के लिए उठाया गया है। विजयादशमी के बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी और कर्मचारी अस्थाई दफ्तर से ही कार्य की गति बढ़ाएंगे।
प्रशासन का दावा है कि मुआवजा प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हों।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम