वाराणसी के मिर्जामुराद खजूरी पुलिस चौकी इंचार बोलते हैं क़ानून वो क्या होता हैं पैसा देकर चौकी मिली है गरीबो का शोषण करेंगे तभी कमाई होगी
पहले इंसाफ़ के लिए लोग चौकी और थाने जाते हैं पर अब लोगो का भरोसा टूट गया है खजूरी पुलिस चौकी के रवइया से ग्रामीण परेशान जितना पैसा उतना काम बाकी राम राम
एक मामला हैं खजूरी पुलिस चौकी का रखौना गाँव का पीड़ित नखडू पुत्र बलर अपने घर के बाउंड्री के अंदर दीवाल खड़ा कर रहे हैं उनके पड़ोसी दीपक पुत्र सुरेश से उस जमीन से कोई लेना देना नहीं है आस पास के लोगो से पता करने से मालूम हुआ की उस जमीन में कोई विवाद नहीं हैं वो जमीन नखडू की है लेकिन पड़ोसी दीपक पर खजूरी चौकी इंचार विवेकानंद द्रिवेदी इतने महरबान है की नखडू अपने घर में एक इट रख दे तो पूरी चौकी उनके घर आ जाती हैं उनको रोकने सीधा साधा ग़रीब पंचर बनाने वाला आदमी नखडू पुत्र बलर के साथ खजूरी चौकी पुलिस एक आतंकवादी जैसा बवहार करती है ये कैसे क़ानून के रकच्छक है आम जन ग़रीब परेशान हैं इतना ही नहीं खजूरी चौकी इंचार्ज अपनी पुलिस नखडू के घर भेजते है और पुलिस भेजते है कहा जाता है एक ग़रीब पंचर बनाने वाले से बोला जाता है की अपने घर का काम रोक दो नहीं तो अभी एक ही बार दोनों बेटे को जेल भेजे है इस बार पूरे घर के लोगो भेजेंगे ऐसा धमकी दिया जाता हैं क्यो की नखडू के पास पैसा नहीं है की वो दे सके जहाँ एक तरफ़ PM मोदी और CM योगी का कहना है क़ानून के रखवालों से किसी ग़रीब के साथ अन्याय न हो तो वही दूसरी तरफ़ क़ानून के रखवाले ही ग़रीब को परेशान कर रहे है अब ग़रीब पीड़ित परिवार कहाँ जाए तो वही खजूरी पुलिस चौकी इंचार्ज अपने गुरूर में ब्यसत्त है बोलते हैं हमसे बड़ा कौन है उनके लिए कहा जाता हैं पुलिस बिभाग के किसी बड़े अधिकारी के खास है ऐसा भी लोगो का कहना हैं खजूरी चौकी धन उगाई का काम कर रहे हैं अगर भूल कर चौकी पर चला गए तो आप को धमकी दिया जाएगा की आप अपने मिर्जामुराद थाने पर ना जा सके छेत्र के लोग काफी परेशान है ऐसे कितने पीड़ित परिवार होंगे खजूरी चौकी के संपर्क में पीड़ित को न्याय गांधी जी दिला सकते हैं ऐसा लगता हैं
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम